News
विश्व तंबाकू निषेध दिवस, 31 मई, 2025
विश्व तंबाकू निषेध दिवस, 31 मई, 2025 –
लखनऊ आलमबाग सेवाकेंद्र (लाइट हाउस) यूपी : विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई, 2025 के अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज, लखनऊ आलमबाग केंद्र ने लोगों को धूम्रपान, तंबाकू सेवन और नशीली दवाओं की लत के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए बस स्टैंड आलमबाग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे बी के भाई विमर्श, दीपक, समर बहादुर, परज्योति , राहुल ने नशा मुक्ति का संदेश दिया l

“Awareness message to Mr. Nirmal Kumar Verma, Alambagh Bus Station ARM, and Shrimati Sunita Awasthi, Varishth Kendra Prabhari Alambagh, on World No Tobacco Day.”

Awareness program for officials and passengers at Alambagh Bus Station, Lucknow.



Events
सर्व के सहयोग से सुखमय संसार | B.K. E.V. Girish | Brahma Kumaris | Barabanki | 28-09-2025 | 10:30 AM
सर्व के सहयोग से सुखमय संसार | B.K. E.V. Girish | Brahma Kumaris | Barabanki | 28-09-2025 | 10:30 AM
News
एक पेड़ मां के नाम एक – आलमबाग लाइट हाउस में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
।। *बोलेगी चिड़िया डाली डाली धरती पर लाओ हरियाली*….नारों से गूंज उठा लखनऊ आलमबाग स्थित *लाइट हाउस सेवा केंद्र*,राजयोगी भाई बहनों ने लिया पर्यावरण को बचाने का संकल्प।। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आलमबाग स्थित लाइट हाउस सेवा केंद्र पर *एक पेड़ मां के नाम अभियान* के तहत कार्यक्रम रखा गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाई बहनों ने उपस्थित होकर कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने और परमात्मा द्वारा चलाए जा रहे धरती को स्वर्ग बनाने के कार्य में सहयोगी बनने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आदरणीय दिव्या दीदी जी ने बताया कि कम से कम रोज 15 min हम राजयोग का ध्यान कर पांचों तत्वों को पावन बनाने की सेवा जरूर करे साथ ही उन्होंने बताया कि राजयोग के नित्य अभ्यास से ही हमारे और प्रकृति के बीच संतुलन संभव है। उन्होंने 10 min का योग कराकर हमारी धरती मां और पर्यावरण को good vibes भेजी। अंत में सभी बीके भाई बहनों ने सदगुरुवार का भोग प्रसाद ग्रहण किया l

News
ब्रह्माकुमारीज़ आलमबाग सेवाकेंद्र पर मातृ दिवस का भावपूर्ण आयोजन


ब्रह्माकुमारीज़ आलमबाग सेवाकेंद्र पर मातृ दिवस का भावपूर्ण आयोजन
लखनऊ, 11 मई 2025 (रविवार) – ब्रह्माकुमारीज़ लाइटहाउस (आलमबाग) सेवाकेंद्र, लखनऊ द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर एक भावपूर्ण एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ व आध्यात्मिक सन्देश
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ राजयोगिनी बीके दिव्या दीदी द्वारा परमात्म महावाक्य सुनाने से हुआ, जिससे सभा में एक आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हुआ। तत्पश्चात बापदादा को भोग अर्पण किया गया।
बीके दिव्या दीदी ने माताओं के सम्मान में कहा:
> “मनुष्य की पहली गुरु उसकी जन्मदात्री मां होती है। माँ वो नहीं जो संघर्ष से दूर रही, बल्कि माँ वो है जो हर परिस्थिति में अडिग रही। आज हम परमात्मा को धन्यवाद दें कि उन्होंने हमें ऐसी माँ दी जो सबसे प्यारी, सशक्त और स्नेहिल है।”
इसके बाद सभी ने मिलकर “वन्दे मातरम्” का सामूहिक उद्घोष किया।
वरिष्ठ बहनों का प्रेरणादायक संबोधन
बीके लवली दीदी ने मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:
> “माता केवल जीवन देने वाली नहीं, बल्कि संस्कारों की निर्माता, त्याग और वात्सल्य की साक्षात मूर्ति होती है। वह सदा अपने परिवार को पहले रखती है और निःस्वार्थ भाव से सेवा करती है। मां का प्रेम और आशीर्वाद ही परिवार की नींव होती है।”
सांस्कृतिक प्रस्तुति
बहन अवनी द्वारा “माँ” पर प्रस्तुत एक अत्यंत भावनात्मक गीत ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। सभागार में भावनाओं की लहरें दौड़ गईं और कई लोगों की आँखें नम हो गईं।
इस अवसर पर कई विशिष्ठ अतिथि भी पधारे:
अन्य बहनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर बीके लवली दीदी, एवं बीके विधात्री दीदी भी उपस्थित रहीं और सभी ने माताओं को शुभकामनाएं दीं।
समापन व ब्रह्माभोजन वितरण
कार्यक्रम के अंत में सभी को ब्रह्मा भोजन वितरित किया गया, जिसे सभी भाई-बहनों ने श्रद्धापूर्वक स्वीकार किया।
—
मातृ दिवस का यह कार्यक्रम न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि मातृत्व की शक्ति, त्याग, प्रेम और सेवा की भावना को आत्मसात करने का एक सुंदर प्रयास भी रहा।
-
News6 years ago
श्री अरविन्द त्रिपाठी ”गुड्डू त्रिपाठी“ मा0 पूर्व सदस्य, विधान परिषद, उ॰ प्र॰
-
News6 years agoAlambagh(Uttarpradesh) : All India Congress of Obstetrics & Gynaecology
-
News6 years agoGiving godly message to Lieutenant general J.K. SHARMA Chief of staff. CENTRAL COMMAND LUCKNOW.
-
News6 years agoब्रह्माकुमारीज बाराबंकी सेवाकेंद्र में होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
-
News6 years agoमहाशिवरात्रि पर्व का पावन संदेश, 84वां शिवजयंती समारोह
-
News6 years agoAlambagh (Uttarpradesh) : Corporeal medium of the Supreme Power Prajapita Brahma Babas Divas
-
News6 years agoOn the auspicious occasion of Basant Panchami, a three-day Rajyoga camp
-
News6 years agoब्रह्माकुमारीज आलमबाग लखनऊ (लाइट हाउस) सेवा केंद्र पर नव वर्ष के शुभ अवसर पर सभी भाई बहनों ने दीपक जलाकर नया वर्ष मनाया

